पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल

अमरोहा देहात थानाक्षेत्र से लूटपाट के बाद युवती को अधमरा कर फरार हुए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 12:16 AM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल

अमरोहा : देहात थानाक्षेत्र से लूटपाट के बाद युवती को अधमरा कर फरार हुए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपित के कब्जे से एक बाइक, तमंचा व कारतूस मिले हैं।

गुरुवार दोपहर मुहल्ला प्रीत विहार के निकट आम के बाग में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लखनऊ से वापस घर लौट रही नर्सिंग की छात्रा आरती पुत्री कैलाश निवासी गांव शिवनगर की मढ़ैया थाना देहात के साथ लूटपाट की थी। विरोध करने पर उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लुटेरे उसका मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। भागते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। बेहोशी की अवस्था में पुलिस ने आरती को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वहां उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी थी। जांच से प्रकाश में आए लुटेरे मुशीर व संजीव के ऊपर एसपी पूनम ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि दोनों आरोपित बाइक पर सवार होकर कांठ बाईपास के निकट से भागने की फिराक में हैं। पता चलते ही एसओ सुनील मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्सी रायपुर गांव के जंगल में दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर ली।

पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश की गोली लगने से कांस्टेबल लोकेश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिग में बदमाश मुशीर की टांग में गोली लगी। वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा। उसका साथी संजीव निवासी मुहल्ला मोहम्मदी सराय ईख के खेतों में छिपकर फरार हो गया। आरोपित मुशीर के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया आरोपित मुशीर शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ दस मुकदमे दर्ज हैं। जल्द ही उसका साथी भी पकड़ लिया जाएगा। मुठभेड़ से पहले एसपी ने किया था घटनास्थल का मुआयना

अमरोहा : जिस जगह नर्सिंग की छात्रा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट और मारपीट की, उसका शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया। अधीनस्थों से पूरी स्थिति जानी। सीसीटीवी कैमरे आदि को चेक किया और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए। शाम को बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसके बाद भी एसपी ने मौके की स्थिति देखी।

chat bot
आपका साथी