साइबर ठगों द्वारा निकाले गए एक लाख वापस कराए

अमरोहा: साइबर ठगों द्वारा दो लोगों के खातों से निकाले गए एक लाख रुपये वापस आ गए हैं। पुलिस अधीक्षक ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:50 PM (IST)
साइबर ठगों द्वारा निकाले गए एक लाख वापस कराए
साइबर ठगों द्वारा निकाले गए एक लाख वापस कराए

अमरोहा: साइबर ठगों द्वारा दो लोगों के खातों से निकाले गए एक लाख रुपये वापस आ गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा साइबर सेल को सक्रिय करने के बाद यह धनराशि वापस लौटी है। दोनों पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस का आभार जताया।

रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुद्धा वाला निवासी देवेंद्र सिंह के खाते से 21 नवंबर को साइबर ठगों ने 18,990 रुपये निकाल लिए थे। उन्हें घटना की जानकारी मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद हुई थी। देवेंद्र सिंह ने एसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत कर कार्रवाई कराने की मांग की थी। जिस पर एसपी ने साइबर सेल को मामला सौंप दिया था।

साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र सिंह के खाते से निकाली गई धनराशि को अन्य को स्थानांतरित किए जाने पर रोक लगा दी। वहीं डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी जरीफ अहमद के खाते से भी साइबर ठगों ने बीती 20 नवंबर को 71,674 रुपये निकाल लिए थे। जरीफ ने भी एसपी से शिकायत कर कार्रवाई कराने की मांग की थी। बुधवार को साइबर सेल की कार्रवाई के चलते दोनों पीड़ितों के पैसे खाते में वापस आ गए हैं।

दोनों पीड़ितों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस का आभार जताया। एसपी ने कहा लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी अनजान कॉल पर बैंक खाता के संबंध में जानकारी न दें।

शांतिभंग में 12 लोग निरुद्ध किए

अमरोहा: जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों का चालान शांतिभंग की धारा में किया है। इसमें थाना नौगावां सादात, बछरायूं, रजबपुर व हसनपुर पुलिस द्वारा दो-दो, मंडी धनौरा पुलिस द्वारा तीन तथा थाना आदमपुर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का चालान शांतिभंग की धारा में किया गया।

chat bot
आपका साथी