सैन्य कर्मियों के निधन से गम में डूबी औद्योगिक नगरी

सड़कों पर निकाले गए कैंडल मार्च मौन धारण कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि फोटो--10 से 12 स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Dec 2021 06:55 PM (IST)
सैन्य कर्मियों के निधन से गम में डूबी औद्योगिक नगरी
सैन्य कर्मियों के निधन से गम में डूबी औद्योगिक नगरी

सड़कों पर निकाले गए कैंडल मार्च, मौन धारण कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि फोटो--10 से 12 संवाद सहयोगी, गजरौला : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में मृतक सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी जवानों की शहादत पर औद्योगिक नगरी तीसरे दिन भी गम डूबी रही। यहां पर जगह-जगह शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुरुवार की शाम को बस्ती स्थित हनुमान मंदिर से इंदिरा चौक तक श्री झारखंडी महादेव सेवक संघ के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य मृतक सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां पर विशाल शर्मा, वैभव अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नवीन वर्मा, सनी चौहान, टिकू शर्मा, प्रियांशु, आकाश विट्ठल आदि मौजूद रहे। गांव चकनवाला में हंसराज सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मशांति की कामना की। पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने अपने आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया। उधर, गांव कांकाठेर में जिला महामंत्री किसान मोर्चा कुंवरपाल खड़गवंशी ने शिक्षक व ग्रामीणों के साथ श्रद्धांजलि दी।

-------------- देश कभी नहीं भूल पाएगा सीडीएस रावत का योगदान

फोटो---26

संवाद सहयोगी, हसनपुर : हेलीकाप्टर हादसे में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के अन्य अफसरों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। हसनपुर में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खडगवंशी के आवास पर शोक सभा आयाजित कर श्रद्धांजलि दी गई। चंद्रपाल खडगवंशी ने कहा कि देश की जनता स्व. रावत के योगदान को कभी नहीं भूल पाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुभाष चंद, मनोज कुमार, ओमकार सिंह, करन सिंह, प्रेमदेव, मान सिंह राणा, विजय सिंह, महीपाल सिंह आदि मौजूद रहे। रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल में भी देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

-------------- एसडीएमपी में दी मृतकों को श्रद्धांजलि

मंडी धनौरा : शांति देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मृतक सैन्य अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। निदेशक मृदुला शर्मा, सीईओ डॉक्टर शिवानी कौशिक, रमेश गोला, दिनेश चौधरी, खुशबू अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी