दिव्यांग दूल्हे को 15 व दुल्हन को मिलेंगे 20 हजार

अमरोहा : दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत शादी करने पर दिव्यांग दूल्हे को 15 व दुल्हन को 20 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। वहीं दूल्हा व दुल्हन दोनों के विकलांग होने की दशा में 35 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:57 PM (IST)
दिव्यांग दूल्हे को 15 व दुल्हन को मिलेंगे 20 हजार
दिव्यांग दूल्हे को 15 व दुल्हन को मिलेंगे 20 हजार

अमरोहा : दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत शादी करने पर दिव्यांग दूल्हे को 15 व दुल्हन को 20 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। वहीं दूल्हा व दुल्हन दोनों के विकलांग होने की दशा में 35 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में युवक (पति) के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार व युवती (पत्नी) के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार तथा युवक-युवती (पति-पत्नी) दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। बताया कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वित्तीय वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कहा कि उक्त प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए आवेदक की आयु शादी के समय 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयकर दाता दम्पत्ति इस पुरस्कार के योग्य नही होंगे।

chat bot
आपका साथी