खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तेल व चौलाई के लिए नमूने

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और दूषित खाद्य सामग्री को नष्ट कराया। गुरुवार को टीम ने मंडी धनौरा रोड स्थित ¨हदुस्तान किराना स्टोर से बेसन का नमूना लिया और मौके पर रखी पांच किलो दूषित सौंफ, 15 किलो फफूंदी लगी मसूर की दाल को मौके पर नष्ट कराया। हादीपुर चौराहा स्थित सुशील किराना की दुकान से चौलाई का नमूना लिया। हादीपुर चौराहे पर ही शिवराज ¨सह के किराना स्टोर से कूटू के आटे का नमूना लिया। यहीं से राशिद हुसैन के स्पेलर से खुले सरसों के तेल का भी नमूना लिया। मौके पर रखे 12 लीटर तेल को संदिग्ध पाए जाने पर सीज कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी चारों नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर, तनमय अग्रहरी व महेश कुमार मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 11:34 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तेल व चौलाई के लिए नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तेल व चौलाई के लिए नमूने

अमरोहा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और दूषित खाद्य सामग्री को नष्ट कराया। गुरुवार को टीम ने मंडी धनौरा रोड स्थित ¨हदुस्तान किराना स्टोर से बेसन का नमूना लिया और मौके पर रखी पांच किलो दूषित सौंफ, 15 किलो फफूंदी लगी मसूर की दाल को मौके पर नष्ट कराया। हादीपुर चौराहा स्थित सुशील किराना की दुकान से चौलाई का नमूना लिया। हादीपुर चौराहे पर ही शिवराज ¨सह के किराना स्टोर से कुटु के आटे का नमूना लिया। यहीं से राशिद हुसैन के स्पेलर से खुले सरसों के तेल का भी नमूना लिया। मौके पर रखे 12 लीटर तेल को संदिग्ध पाए जाने पर सीज कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी चारों नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर, तनमय अग्रहरी व महेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी