चुनावी दौर खत्म, अब विवादों का सिलसिला शुरू

गजरौला चुनावी दौर खत्म होने के बाद विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:19 AM (IST)
चुनावी दौर खत्म, अब विवादों का सिलसिला शुरू
चुनावी दौर खत्म, अब विवादों का सिलसिला शुरू

गजरौला : चुनावी दौर खत्म होने के बाद विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। कहीं वोट न देने पर बंधक बनाकर पीटा तो कही वोट कटवाने का आरोप लगाने पर मारपीट हुई। कई जगह दावेदारों के समर्थकों में पथराव व लाठी-डंडे चले। इसलिए पुलिस ने गांवों के चौकीदारों को अलर्ट कर दिया है।

दूसरे चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गया है। चुनावी दंगल में दांव-पेच आजमाने वाले दावेदार अब चुनावी मौसम में किन-किन लोगों ने दगा दी है। उनके बारे में मंथन करने में जुट गए हैं। इस बीच पुलिस द्वारा निगरानी भी शुरू करा दी गई है। चूंकि चुनाव के दौर में लुभाने के बाद एक प्रत्याशी के पास से दूसरे प्रत्याशी के साथ में जाकर पाला बदलने का भी खेल खूब खेला गया है। एक-दूसरे को चित करने के लिए भी विरोधी मैदान में उतरे थे।

अब चुनाव के बाद विवाद होने के मामले बढ़ने लगे हैं। इसलिए पुलिस के लिए भी चुनौती है। हालांकि गांवों में नजर बनाए रखने के लिए चौकीदारों को सतर्क किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया जो विवाद हुए हैं। उनकी जांच चल रही है। बाकी गांवों में प्रत्याशियों के समर्थकों पर नजर रखी जा रही है। घटना-1

गांव पपसरा खादर निवासी रिहाना का आरोप है कि मतदान वाले दिन जब वह वोट डालने के लिए बूथ पर गईं तो उसका वोट नहीं था। गांव के रहने वाले विरोधियों ने वोट कटवा दिया था। मंगलवार की दोपहर में इस बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गांव निवासी सबाना व सलमा ने पीटकर घायल कर दिया। मामले की तहरीर थाने में दे दी है। घटना-2

गांव नवादा उर्फ मौलवी में चुनाव को लेकर रवि व सचिन पक्ष में विवाद हो हुआ। जिसमें एक पक्ष की महिला रूपवती व दूसरे पक्ष का युवक रोहित घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना-3

गांव वारसाबाद निवासी मनोज कुमार आरोप है कि गांव के ही ब्रह्मपाल, गौरव सहित तीन चार लोगों ने उससे अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही। उसने इन्कार किया तो आरोपितों ने उसे पकड़कर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि उसके हाथ पैर बांधकर आरोपितों ने एक गन्ने के खेत में फेंक दिया। मामले की तहरीर थाने में दे दी है मगर, रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी