गजरौला में बुखार से आठ माह के मासूम की मौत

गजरौला बदलता मौसम बचपन पर भारी पड़ने लगा है। इसी क्रम में बुखार से आठ माह के मासूम की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:52 PM (IST)
गजरौला में बुखार से आठ माह के मासूम की मौत
गजरौला में बुखार से आठ माह के मासूम की मौत

गजरौला : बदलता मौसम बचपन पर भारी पड़ने लगा है। इसी क्रम में बुखार से पीड़ित एक आठ माह के मासूम की मौत हो गई। उसका मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में स्वजनों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया।

मुहल्ला फाजलपुर निवासी सुरेंद्र का आठ माह का पुत्र पिछले कई दिनों से बुखार की चपेट में था। यहां के कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन, सेहत में सुधार नहीं हुआ। दो दिन से हालत नाजुक होने पर स्वजन उसे मेरठ में ले गए। वहां उपचार के दौरान शनिवार की शाम मासूम ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से स्वजनों का बुरा हाल है। शव को तिगरी में सुपुर्द ए खाक कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया मासूम की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बारे में कोई सूचना भी नहीं मिली है। संभाल कर रखें बच्चे को, भारी न पड़ जाए मामूली लापरवाही

गजरौला : इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। यह परिवर्तन बच्चों के लिए काफी खतरनाक है। इसलिए अभिभावकों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। चूंकि जरा सी लापरवाही जिदगी तक पर बन आई। चिकित्सकों के मुताबिक आती व जाती ठंड सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। खासकर बच्चों के लिए। क्योंकि बच्चों की शारीरिक क्षमता अधिक ठंड सहन करने के लायक नहीं होती है। इसलिए ठंड उन्हें एकदम लगती है। इसलिए बच्चों को हमेशा गर्म कपड़े पहनाएं, सिर पर हमेशा टोपा पहनाए। नियमित स्नान की बजाय तीन दिन में एक बार ही स्नान करवाएं।

स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में चार व्यक्ति और कोरोना संक्रमित

अमरोहा : स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में चार व्यक्ति और कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें जोया का एक, अमरोहा नगर के दो और रहरा का शामिल है। महकमे ने संक्रमितों को इलाज के लिए सरकारी गाइडलाइन अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जिससे जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 4262 हो गई है। जबकि कोविड और होम आइसोलेट किए गए पांच व्यक्ति और कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान कोई कोराना लक्षण नहीं मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज किया है। इससे कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3623 हो गई है।

chat bot
आपका साथी