डीएम ने सुनीं फरियाद, एक शिकायत का मौके पर निस्तारण

पुरानी शिकायतों की जांच को गांवों में दौड़ाए अफसर गैरहाजिर का जवाब तलब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 11:22 PM (IST)
डीएम ने सुनीं फरियाद, एक शिकायत का मौके पर निस्तारण
डीएम ने सुनीं फरियाद, एक शिकायत का मौके पर निस्तारण

अमरोहा: जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में नौगावां सादात में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिनभर में यहां कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। जबकि पुरानी निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता की जांच को अधिकारियों को गांवों में दौड़ाया तथा गैरहाजिर आधा दर्जन अधिकारियों का जवाब तलब भी किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री मिश्र ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में कोई मनमानी नहीं चलेगी। शिकायतों का संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करें। यदि निस्तारण की गलत ढंग से किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के करते हुए शासन को लिखा जाएगा। इसके साथ ही पुरानी निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता की जांच को दूसरे विभागों के अफसरों को गांव में भेजा गया और शाम तक रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं और राजस्व की एक ही शिकायत का निस्तारण हो पाया। जबकि इस दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी समेत विभिन्न विभागों के करीब छह अधिकारी गैरहाजिर पाए गए, जिनका स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस दौरान उप जिलाधिकारी इंद्रनंदन सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ब्लाक सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने शिकायतें सुनीं। दिनभर में यहां कुल 39 शिकायतें आईं और उप जिलाधिकारी सदर सुखवीर सिंह ने राजस्व की तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया। जबकि अवशेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण को संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए। इस दौरान सभी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

चौबीस शिकायतों में एक का निस्तारण

मंडी धनौरा: उपजिलाधिकारी मांगेराम चौहान ने कहा कि तहसील दिवस पर दर्ज शिकायतों का गुणात्मक निस्तारण किया जाए। यहां कुल 24 शिकायतें दर्ज कर एक का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव, तहसीलदार राजेश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, अवर अभियंता सोरन सिंह, राधारानी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी