28 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

मंडी धनौरा : आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन अपने मानदेय वृद्धि की मांग क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 03:01 AM (IST)
28 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
28 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

मंडी धनौरा : आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन अपने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर 28 अगस्त को जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगी। यह जानकारी एसोसिएशन कार्यकर्ताओं की गढ़ी मंदिर धर्मशाला पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यबाला ने दी।

कहा आंगनबाड़ी की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराया हुआ है। चुनाव से पूर्व भाजपा ने घोषणा की थी कि वह आंगनबाड़ी की कायापलट कर देंगे। योगी सरकार को बने 120 दिन बीत चुके हैं, बावजूद उसके अभी तक प्रदेश सरकार ने उनके हित में कुछ नहीं किया है। इसको लेकर उनमें रोष पनप रहा है। इसी के मद्देनजर 28 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की योगी सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। यहां सुषमा, अशोक कुमार, राजवती, ममता, रेणू, कांता, किरनजीत, कविता, शीतल, गीता आदि मौजूद रहे।

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 21 से

मंडी धनौरा: संकुल स्तरीय खेलकूद जिसमें बैड¨मटन बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता 21 अगस्त को श्री गांधी विद्यालय इंटर कालिज व कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग लायंस इंटर कालिज में होगी। जबकि एथलेटिक्स की प्रतियोगिता 23 अगस्त को बालिका वर्ग व 24 अगस्त को बालक वर्ग की श्री गांधी विद्यालय इंटर कालिज में होगी। यह जानकारी संकुल अध्यक्ष महेशचंद उपाध्याय ने दी।

chat bot
आपका साथी