जिलेभर में 60535 को लगी वैक्सीन, 7670 का स्टॉक बाकी

अमरोहा स्वास्थ्य महकमे को कोरोना टीकाकरण के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 71660 डोज मिलीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:25 PM (IST)
जिलेभर में 60535 को लगी वैक्सीन, 7670 का स्टॉक बाकी
जिलेभर में 60535 को लगी वैक्सीन, 7670 का स्टॉक बाकी

अमरोहा : स्वास्थ्य महकमे को कोरोना टीकाकरण के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 71660 डोज मुहैया कराईं। 16 जनवरी से अब तक 60535 डोज लग चुकी हैं और 7670 डोज का स्टॉक बाकी हैं। इन्हें कोल्ड चेन में सुरक्षित रखा हुआ है।

केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के खात्मे के लिए चितित हैं। क्योंकि कोरोना नये स्ट्रेन के रूप में सामने आया है। अमरोहा जनपद में अभी तक 4700 केस निकल चुके हैं। इनमें लगभग 4500 स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि 58 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। सरकार ने कोरोना खात्मे के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 71660 डोज स्वास्थ्य महकमे को मुहैया कराई थीं।

सरकारी रिकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य महकमा 16 जनवरी से अब तक 60535 व्यक्तियों को टीका लगा चुका है। इनमे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, प्रशासन, फ्रंटलाइन वर्कर, बुजुर्ग और 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति शामिल हैं और सभी स्वस्थ हैं। टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि 60535 डोज खर्च हो चुकी हैं। जबकि कोविशील्ड और कोवेक्सीन की 7670 डोज बाकी है। इनका कोल्ड चेन में स्टॉक है। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। रविवार यानि आज शाम तक लखनऊ से और वैक्सीन आ जाएगी। उसकी खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। डोज लगवाने से घबराएं नहीं, बल्कि यह आपकी और आपके स्वजनों की सुरक्षा के लिए है और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जा रही है। अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर डोज लगवाएं। पांच फीसद वैक्सीन हुई खराब

अमरोहा : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया 71660 डोज में से पांच फीसद डोज बेकार हो गई है। यह वह डोज हैं जो खुलने के बाद समय से इस्तेमाल नहीं हो पाई। क्योंकि वैक्सीन खुलने के बाद उचित तापक्रम नही मिलने पर दो घंटे के भीतर खराब हो जाती है।

chat bot
आपका साथी