कैंडल मार्च निकाल हाथरस की बिटिया को दी श्रद्धांजलि

गजरौला हाथरस की बिटिया की घटना को लेकर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:22 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल हाथरस की बिटिया को दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल हाथरस की बिटिया को दी श्रद्धांजलि

गजरौला : हाथरस की बिटिया की घटना को लेकर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताते हुए श्रद्धांजलि दी।

इस घृणित घटना को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार की शाम औद्योगिक नगरी में भी कई संगठनों के बैनर तले अलग-अलग युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजा दिलाने की मांग की गई। चौपला व थाना चौराहे पर निकाले गए कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। इसकी जितनी निदा की जाए, वह कम ही कम है। इस दौरान राहुल सागर, सुमित कुमार, जुबैर चौधरी, विकेश सागर, रोहित कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार, मुंसिफ अली, अश्वनी, कुलवंत सिंह, प्रदीप लाला, अनुज कुमार, साकिब अली, विजय सिंह, कपिल भाटी, कुंवरपाल भारतीय, सचिन, सानू आदि मौजूद रहे।

उधर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री विपिन सागर ने कहा हाथरस की इस घटना ने समाज को झकझोर के रख दिया है। हरकत में शामिल उन सभी दरिन्दों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि यह सजा अन्य के लिए भी नजीर बन सके। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्योति गोला ने इसकी कड़े शब्दों में निदा की। एबीवीपी ने कैंडल जलाकर बेटी को दी श्रद्धांजलि

ढवारसी: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के समीप कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए गैंगरेप पीड़िता की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी। कहा 14 सितंबर को एक बेटी के साथ गैंगरेप कर सारी हदें पार करते हुए रीड की हड्डी तोड़ दी थी। पीड़िता 15 सितंबर से दिल्ली अस्पताल में जिदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। काफी कोशिशों के बाद वह जिदगी की जंग हार गयी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां अमन गोयल, अंकित सागर, शोभित कुमार, पवन कुमार, गौरव राणा, शिवराज सिंह, अंकुर सागर, मोहित कुमार, सचिन कुमार, मनी, रितिक कुमार, छोटू सागर, सुरजीत गोयल, अजय गोयल, सोमपाल, कैलाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी