बल्क जेनरेटर्स स्वयं करेंगे कचरे का निस्तारण

गजरौला: कचरा उत्पादित करने वाले बल्क जेनरेटर्स दैनिक कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 11:20 PM (IST)
बल्क जेनरेटर्स स्वयं करेंगे कचरे का निस्तारण
बल्क जेनरेटर्स स्वयं करेंगे कचरे का निस्तारण

गजरौला: कचरा उत्पादित करने वाले बल्क जेनरेटर्स दैनिक कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करेंगे। नगर पालिका ने फरमान का पालन नहीं करने वाले बल्क जनरेटर्स के खिलाफ सालिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत कार्रवाई को चेताया है।

नगर पालिका की नव निर्वाचित चेयरमैन अंशु नागपाल औद्योगिक नगरी को क्लीन एंड ग्रीन बनाने की मुहिम में जुटी है। वह इसके लिए स्वच्छता अभियान एवं प्रावधानों का सहारा ले रही है। पालिका ने बड़ी मात्रा में कचरा उत्पादित करने वाले बल्क जेनरेटर्स जैसे होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, मैरिज लान, सब्जी मंडी आदि अपने कचरे को स्वयं वैज्ञानिक तरीके से निदान करेंगे। चेयरमैन के निर्देश पर पालिका के अधिशासी अभियंता ने एक विज्ञप्ति जारी कर पालिका सीमांत क्षेत्र में आने वाले बल्क जेनरेटर्स को सचेत किया है कि यदि फरमान का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सालिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी