बाजार में लौटने लगी रौनक, आने लगे ग्राहक

अब धीरे-धीरे बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। लोग घरों से खरीदारी को बाहर निकलने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:23 PM (IST)
बाजार में लौटने लगी रौनक, आने लगे ग्राहक
बाजार में लौटने लगी रौनक, आने लगे ग्राहक

अमरोहा : अब धीरे-धीरे बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। लोग घरों से खरीदारी को बाहर निकलने लगे हैं। शुक्रवार को दाई साइड की दुकानें खोली गईं। इधर उपजिलाधिकारी विवेक यादव व शहर कोतवाल रविद्र प्रताप ने बेवजह वाहन लेकर बाजार में घूमने वालों के चालान कटवाए। ग्राहकों को मुंह पर मास्क व कपड़ा बांधने की नसीहत दी।

सुबह आठ बजे व्यापारियों ने दाई साइड की दुकानें खोलीं। इससे शहर के बाजार कोट, बटवाल, जट बाजार, बड़ा बाजार, सर्राफा मार्केट, लकड़ा बाजार में ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गई। दस बजे एसडीएम व इंस्पेक्टर बाजार की स्थिति देखने के लिए निकले। पैदल ही बाजार में घूमे। इस बीच दोनों अफसरों ने ऐसे 15 लोगों के वाहनों के चालान कराए जो बगैर किसी काम के बाजार में टहल रहे थे। दोपहर दो बजे बाजार बंद हो गया। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया। बाजार खुलने के दौरान कुछ लोग दुपहिया वाहन लेकर बाजार में घूमने पहुंच गए। जिनके चालान कटवाए गए हैं। दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। खुद भी मास्क का इस्तेमाल करें।

विवेक कुमार यादव, एसडीएम सदर।

chat bot
आपका साथी