बोले किसान, नहीं मिला योजना का लाभ

ढवारसी: विकास खंड गंगेश्वरी के गांव बुखारीपुर, पीतमपुर व सांथलपुर अधेक में गरीब किसानों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 10:57 PM (IST)
बोले किसान, नहीं मिला योजना का लाभ
बोले किसान, नहीं मिला योजना का लाभ

ढवारसी: विकास खंड गंगेश्वरी के गांव बुखारीपुर, पीतमपुर व सांथलपुर अधेक में गरीब किसानों के खेतों को भूमि संरक्षण विभाग एवं मनरेगा द्वारा समतलीकरण किया जाना था। लेकिन बजट के आभाव में समतलीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। ग्राम बुखारीपुर निवासी जागेश गिरि का कहना है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और पूरा बजट ही सरकार ने नहीं दिया। इसकी वजह से गरीबों के खेतों इस बार समतलीकरण नहीं हो सका है। सांथलपुर अधेक निवासी हुरमत ¨सह का कहना है कि मनरेगा योजना में भी अब ऑनलाइन पैसा आ रहा है। इस बार मेंढबंदी न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश का पानी खेतों में कैसे जमा हो पाएगा। किसान रामपाल ¨सह का कहना है कि गांव के कई किसानों के खेतों के समतल न होने के कारण पैदावार कम हो रही है परंतु समतलीकरण नहीं हुआ है। महेंद्र ¨सह का कहना है कि भूमि संरक्षण विभाग ने गांव में आकर खेतों को समतल करने की जरूरत ही महसूस नहीं की है।

chat bot
आपका साथी