ठगों ने तीन हजार का सामान सोलह हजार में थमाया

गांव ढवारसी में कपड़ा एवं रसोई के इस्तेमाल का सामान बेचने के बहाने ठगी करते घूम रहे तीन ठगों ने एक ग्रामीण को फंसाकर 3 हजार का सामान 16 हजार में देकर फरार हो गए। विश्वास दिलाने को उसे अपनी बाइक का नंबर दे गए। 16 हजार में खरीदे सामान को लोगों ने 3 हजार का बताया तो ठगी का अहसास हुआ। गांव निवासी अजयपाल का कहना है कि उसके पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे उनकी बाइक पर कपड़ा व रसोई में इस्तेमाल के बर्तन बंधे हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:35 AM (IST)
ठगों ने तीन हजार का सामान सोलह हजार में थमाया
ठगों ने तीन हजार का सामान सोलह हजार में थमाया

ढवारसी: गांव ढवारसी में कपड़ा एवं रसोई के इस्तेमाल का सामान बेचने के बहाने ठगी करते घूम रहे तीन ठगों ने एक ग्रामीण को फंसाकर 3 हजार का सामान 16 हजार में देकर फरार हो गए। विश्वास दिलाने को उसे अपनी बाइक का नंबर दे गए। 16 हजार में खरीदे सामान को लोगों ने 3 हजार का बताया तो ठगी का अहसास हुआ। गांव निवासी अजयपाल का कहना है कि उसके पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे उनकी बाइक पर कपड़ा व रसोई में इस्तेमाल के बर्तन बंधे हुए थे। एक ठग उसे अलग ले जाकर बोला हीटर, प्रेस, डिनर सैट व केतली उसे खरीदनी है लेकिन उसका साथी उससे पैसा अधिक मांग रहा है। तुम खरीदकर मुझे दे दो। उसने उक्त सामान निकलवाकर 16 हजार में ले लिया। वह पैसे देने के बाद सामान खोलकर देखने लगा। इतने में ही तीनों ठग बाइक लेकर फरार हो गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर इंचार्ज से शिकायत कर ठगों की बाइक का नंबर दिया। इंचार्ज ने नंबर ट्रेस किया तो वह मारूति का निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी