टीपीनगर चौराहे पर लगी सचल लोक अदालत

अमरोहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले में पहली बार सचल लोक अदालत का आयोजन किया गय

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 01:20 AM (IST)

टीपीनगर चौराहे पर लगी सचल लोक अदालत

अमरोहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले में पहली बार सचल लोक अदालत का आयोजन किया गया। टीपीनगर चौराहे पर आयोजित इस लोक अदालत में मोटर व्हीकल एक्ट के वाद निस्तारित किए गए। साथ ही जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान टीपीनगर चौराहे पर सघन वाहन चे¨कग भी कराई गई।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन ने मंगलवार को जिला जज सुशीला ¨सह ने न्यायालय परिसर में सचल लोक अदालत का उद्घाटन किया। उन्होंने लोक अदालत से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। उसके बाद यह सचल लोक अदालत की मोबाइल वैन टीपीनगर चौराहे पर पहुंची। यहां सिविल जज रजत वर्मा ने वादों का निस्तारण किया। हालांकि इस दौरान टीपीनगर चौराहे पर वाहन चे¨कग शुरू करा दी गई थी। दोपहिया वाहनों के साथ ही आटो का भी चालान किया गया। कुल मिलाकर दोपहर बाद तक चली इस लोक अदालत में मोटर व्हीकल एक्ट के 59 वाद दायर किए गए थे। जिनमें से मौके पर ही 41 निस्तारित किए गए। जिनसे 12 हजार 300 रुपये का वसूल किए गए।

chat bot
आपका साथी