बच्चों की रुझान के मुताबिक गाइड करे शिक्षक

अमेठी : जूनियर के बच्चों में वैज्ञानिक सोच का संचार करने के लिए गौरीगंज के माडल स्कूल टिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 11:46 PM (IST)
बच्चों की रुझान के मुताबिक गाइड करे शिक्षक
बच्चों की रुझान के मुताबिक गाइड करे शिक्षक

अमेठी : जूनियर के बच्चों में वैज्ञानिक सोच का संचार करने के लिए गौरीगंज के माडल स्कूल टिकरिया में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी सोच के माध्यम से जल एव पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले छात्रों का साहस बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों में असीमित प्रतिभा होती है। केवल उन्हें सही दिशा में परिवर्तित करने की जरुरत है, अगर समय रहते बच्चों को सही दिशा में मोड़ दिया जाये तो वहीं बच्चें एक दिन देश को गौरावंावित करते है। बीएसए ने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों की कमियां दूर कर अच्छी तालीम देना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी होती है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला समन्वयक गरिमा यादव ने बताया कि प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के 75 व सीनियर वर्ग के लगभग 25 छात्रों में अपने प्रोजेक्ट निर्णायक मंडली के सामने प्रस्तुत किया। जूनियर वर्ग में भादर के रामगंज स्थित विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा आस्था सिंह प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय राजामऊ तिलोई की कक्षा आठ के छात्र रंजीत वर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की छात्रा उपासना सिंह प्रथम रही। इस मौके पर ब्लाई ईकाई अध्यक्ष विवेक शुक्ल, राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद जिला महामंत्री अजय सिंह, प्रधानाध्यापक गिरीश पांडेय, राकेश देव पांडेय, वसीम अहमद, अर्चना सिंह, कल्पना जायसवाल, अरविंद तिवारी, जयराम कनौजिया समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी