वाहन दुर्घटनाग्रस्त, रेल यातायात ठप

अमेठी : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वारिसगंज गाव के पास रेलवे फाटक 128 पर बीचोंबीच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 11:36 PM (IST)
वाहन दुर्घटनाग्रस्त, रेल यातायात ठप
वाहन दुर्घटनाग्रस्त, रेल यातायात ठप

अमेठी : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वारिसगंज गाव के पास रेलवे फाटक 128 पर बीचोंबीच देर रात पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के लिये तारकोल लेकर जा रहे एक ट्रेलर का एक्सल टूट गया। इस कारण रेल व सड़क यातायात बाधित हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस व रेलवे की टीमें जेसीबी मशीन की मदद से ट्रेलर को हटाने के लिए देर रात तक प्रयास कर रही थीं।

वारिसगंज हाल्ट से अढ़नपुर के बीच रेलवे फाटक संख्या 128 पर देर रात नौ बजे के लगभग तारकोल लदा एक ट्रेलर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिये तारकोल लेकर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग के बीच पहुंचा कि अचानक उसका एक्सल टूट गया। इससे वह क्रॉसिंग पर ही खड़ा हो गया। गेटमैन ने मामले की जानकारी रेलवे स्टेशन निहालगढ़ को दी। मामले की सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने ट्रेनों को निहालगढ़ व मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दो घटे से ठप रेल व सड़क यातायात ठप है। लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर पाच किमी लंबा जाम लग गया। स्टेशन अधीक्षक निहालगढ़ ने बताया कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लिए जेसीबी मशीनों व अन्य मशीनों की मदद ली जा रही है। जल्द ही रेल यातयात बहाल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी