वकीलों ने तहसील का घेराव कर किया प्रदर्शन

प्रशासन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप। आर-पार की लड़ाई का एलान।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 12:02 AM (IST)
वकीलों ने तहसील का घेराव कर किया प्रदर्शन
वकीलों ने तहसील का घेराव कर किया प्रदर्शन

अमेठी : तिलोई तहसील में लेखपाल व वकीलों के बीच छिड़ी जंग के बाद शुरू हुआ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए वकीलों का धरना और प्रदर्शन जारी है। बुधवार को तहसील परिसर में घूम-घूम कर वकीलों ने नारेबाजी की और विरोध जताया। आक्रोशित वकीलों ने तहसील व जिला प्रशासन पर वायदे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर कुमार रुंगटा की मौजूदगी में एक पखवारा पहले वकीलों की चार मांगे मानने की बात पर वकीलों ने काम पर वापसी की बात कही थी। लेकिन, वकीलों का आरोप है कि प्रशासन अपने वायदे से मुकर गया है और वकीलों को धोखा देने का काम किया है। तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहाकि प्रशासन ने अब तक न तो लेखपाल को निलम्बित किया है और न ही उसे कारण बताओ नोटिस जारी की है। पुलिस ने भी वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमा समाप्त नहीं किया है। बल्कि फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। ऐसे में प्रशासन की कथनी व करनी में फर्क दिख रहा है। वकीलों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया और कहाकि मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। सड़क पर उतर कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष रणविजय सिंह, अरविन्द शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव, मोहन सिंह, शिव हर्ष सिंह, दिलीप मिश्रा, राम कृष्ण भारतीय, पवन शुक्ला, अनिल पाण्डेय, विपुल सिंह, अनीश अहमद, अरविन्द पाण्डेय, संजय कुमार, पंकज अवस्थी और शिव कुमार चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी