भू माफियाओं से खाली कराई गई चरागाह की जमीन

द्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्ड द्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्डद्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्ड द्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्ड द्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्ड द्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्ड द्यड्डठ्ठस्त्र द्वड्डद्घद्बड्ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:23 PM (IST)
भू माफियाओं से खाली कराई गई चरागाह की जमीन
भू माफियाओं से खाली कराई गई चरागाह की जमीन

अमेठी : जिले के गौरीगंज तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं के खिलाफ तहसील प्रशासन ने अपना तेवर सख्त कर लिया है। सभी भू माफियाओं को सरकारी भूमि को खाली कर देने का हुकुम दिया गया है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत एसडीएम अमित कुमार ने जारी की है। वहीं शनिवार को वह खुद दलबल के साथ तहसील क्षेत्र के गांव अलीपुर पहुंचे और चरागाह की भूमि पर हो रही खेती की पैमाइश करवाई। नाप जोक के बाद गांव में निकली चरागाह की भूमि पर कुछ दबंग भू माफियाओं का कब्जा मिला। एसडीएम ने तत्काल ट्रैक्टर बुलवाकर चरागाह की भूमि पर बोई गई गेंहू की फसल को जोतवा दिया। साथ उन्होंने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को भी कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा उक्त भूमि पर कब्जा हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गांव में डेढ़ हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा कर रखा था। समाधान दिवस में आई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने कार्रवाई की है। एसडीएम की कार्रवाई से भू माफियाओं में दहशत का माहौल है।

chat bot
आपका साथी