होली पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का देता है संदेश

अमेठी स्थानीय बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:23 AM (IST)
होली पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का देता है संदेश
होली पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का देता है संदेश

अमेठी : स्थानीय बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिविल जज मुसाफि रखाना स्वतंत्र सिंह रावत ने अपने उदबोधन में कहाकि होली का पर्व हमें बुराई व शत्रुता का शमन कर आपस में भाईचारा सुदृढ़ करने की सीख देता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार मुसाफि रखाना घनश्याम भारतीय तथा उपनिबंधक मुसाफि रखाना नें लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। अधिवक्ताओं व कवियों नें इस अवसर पर अपनी मधुर आवाजों के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया । काकेक्रम का संचालन राधेश्याम लाल श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव बक्स सिंह, महा सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव व पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष केके सिंह, विजयबहादुर दूबे, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कुंवर प्रदीप सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी