नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

जगदीशपुर : क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:44 PM (IST)
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

जगदीशपुर : क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के वरिशगंज के पाडेय का पुरवा निवासी सुशील तिवारी महिला विकास सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा रजिस्टर्ड एक संस्था कस्बा में चलाते है। शास्त्री नगर सुलतानपुर निवासी इंद्रावती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते कहा है कि सरिता बरनवाल, सविदा बानो, नीलम, अनीता से सुपर वाइजर के नाम पर प्रत्येक से पचास हजार से अधिक रुपये ले लिया। इतना ही जब नौकरी की बात की गई तो वह आज-कल का बहाना बताते हुए टरका बताता रहा। कुछ दिन तक जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो आफि स आकर जानकारी किया। कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि कार्यालय बंद कर दिया गया है। आसपास के लोगों से बातचीत होने पर उन्हें धोखे की जानकारी हुई। इसके बाद महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृ त किया है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बृजभूषण पाठक ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी