शार्ट शर्किट से लगी आग, दो घरों की गृहस्थी राख

हाजीगंज गाव में दो घरों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निशमन विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गुरुवार की सुबह मासूक अली के घर में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से अचानक धुआ उठने लगा। देखते ही देखते घर के सामने छप्परों में आग ने पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:02 AM (IST)
शार्ट शर्किट से लगी आग, दो घरों की गृहस्थी राख
शार्ट शर्किट से लगी आग, दो घरों की गृहस्थी राख

मुसाफि रखाना : हाजीगंज गाव में दो घरों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निशमन विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गुरुवार की सुबह मासूक अली के घर में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से अचानक धुआ उठने लगा। देखते ही देखते घर के सामने छप्परों में आग ने पकड़ लिया। इसी बीच बगल के असगर अली के घर को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित मासूक ने बताया कि आग से घर में रखी एक बाइक, 22 हजार नगदी व 10 क्विंटल अनाज समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। दूसरे पीड़ित असगर अली के मुताबिक एक साइकिल, घर का जरूरी सामान जल गया। मौके पर पहुंची डायल 112 व फ ायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षति का आंकलन किया है। एडीएम ने कहाकि पीड़ित परिवारों की मदद होगी। इसके साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी।

chat bot
आपका साथी