संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

परिवारजन ने जताई हत्या की आशंका मृतक की पत्नी ने दी तहरीर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Dec 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 10:56 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

संवादसूत्र, तिलोई,(अमेठी) : मोहनगंज के थाने के पूरे बिपतिया मजरे फूला गांव में संदिग्ध हालत में एक किसान की हुई मौत का मामला प्रकाश में आया है। किसान का शव गांव किनारे स्थित एक बाग में रस्सी से लटका हुआ पाया गया है। परिस्थितियां हत्या की ओर इंगित कर रही हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों ने मुखिया की हत्या होने की आशंका जाहिर की है।

गांव निवासी रामफेर पुत्र गुरु (52) प्रतिदिन की भांति बुधवार की शाम भी परिवार के साथ खाना खाने के पश्चात सो गया। सुबह होने पर मुखिया को घर में न देख परिवारजन इधर-उधर खोज खबर की। इस दौरान गांव किनारे स्थित एक बाग में पेड़ से शव लटके होने की खबर मिली। मौत की खबर सुनते ही परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि किसान ने बैंक से दो लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था। जिसे अब तक चुकता नहीं कर सका। पत्नी श्यामा देवी का आरोप है कि उसके पति से किसी की कोई रंजिश नहीं थी और मौके की नजाकत भी आत्महत्या होने की पुष्टि नहीं करती है। ऐसे में साफ जाहिर है कि उसके पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही मामले की गुत्थी सुलझ सकेगी। हालांकि पुलिस भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या नहीं मान रही है। किसान के तीन बेटे व एक नाबालिग पुत्री है। इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस सतर्क है और हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी