दिव्याग दंपती को मिलेगी पेंशन व आवास की सुविधा

सिंहपुर (अमेठी): विकास क्षेत्र के गोयन गाव में गरीबी में जीवन जी रहे दिव्याग दंपती के परिवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 12:55 AM (IST)
दिव्याग दंपती को मिलेगी पेंशन व आवास की सुविधा
दिव्याग दंपती को मिलेगी पेंशन व आवास की सुविधा

सिंहपुर (अमेठी): विकास क्षेत्र के गोयन गाव में गरीबी में जीवन जी रहे दिव्याग दंपती के परिवार को भू-आवंटन के साथ ही आवास व पेंशन जैसी सरकारी सुविधाएं जल्द ही मुहैया कराई जाएगी।

क्षेत्र के गाव में दिव्याग दंपती मातादीन और राजरानी अपने दो बच्चों के साथ लगभग चार वषरें से मुफ लिसी का जीवन जी रहे थे। एक अदद आशियाने को भी तरस रहा यह परिवार पंचायत भवन में रहने को मजबूर है। अब तक उन पर न तो किसी जनप्रतिनिधि की नजर पड़ी और न ही सरकारी मुलाजिमों की। दिव्याग परिवार की इस समस्या को दैनिक जागरण ने अपने गुरुवार के अंक में मुफ लिसी में जीवन गुजार रहे दिव्याग दंपती शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का असर रहा कि जनप्रीतिनिधियों के साथ ही सरकारी तंत्र ने इस परिवार की सुधि ली। भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेश मिश्र और ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह ने बीडीओ से मिलकर दिव्याग की हर संभव मदद करने की बात कही, जिस पर हरकत में आया महकमा इस कु नबे को आवासीय भूमि पट्टा करने, मुख्यमंत्री आवास और पेंशन जैसी जरूरी सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में जुट गया है। भाजपा नेता ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी ने आवास सूची में क्रमाक तीन पर मातादीन का नाम दर्ज किया है। जिसे प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं बीडीओ सरला गौतम ने दंपती का दिव्याग प्रमाण पत्र बनवाकर पेंशन दिलाए जाने का निर्देश सिक्रेटरी को दिया, जबकि आवासीय भूमि आवंटित करने के लिए पत्रावली तैयार कर उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए ग्राम प्रधान से कहा गया है। इससे पहले समाजसेवी प्रदीप सिंघल इस पीड़ित परिवार से मिलकर पाच हजार रुपए सहायता राशि प्रदान कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी