बीज, बिजली, पानी से परेशान अन्नदाताओं को खाद की किल्लत

साधन सहकारी समितियों पर खाद न होने पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 06:05 AM (IST)
बीज, बिजली, पानी से परेशान अन्नदाताओं को खाद की किल्लत
बीज, बिजली, पानी से परेशान अन्नदाताओं को खाद की किल्लत

अमेठी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिघल की अगुवाई में संसदीय क्षेत्र के सभी सहकारी समितियों पर किसानों को खाद दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में धान की फसल के लिए यूरिया खाद की बहुत जरूरत हैं। लेकिन जिले के किसी भी सहकारी समिति पर खाद नहीं हैं। वहीं बाजारों में खाद की कालाबाजारी हो रही हैं। ऐसे में किसान खाद की किल्लत से परेशान हो रहा हैं। किसान पहले बीज, बिजली व पानी की समस्या से जूझा, अब जिले में यूरिया खाद न होना किसानों के साथ धोखा हैं। यूरिया खाद सहकारी समितियों पर न उपलब्ध करा पाना सरकार की बहुत बड़ी नाकामी हैं। इससे पता चलता हैं कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं। प्रवक्ता डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने बताया कि गौरीगंज इफको सेंटर पर अच्छेलाल सिंह, अवनीश मिश्र, ताहिर फारूकी, सोनू, अनुज त्रिपाठी, पुष्पा तिवारी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान हित में प्रदर्शन करते हुए खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी