अमेठी में जितने पत्थर लगे उसमें राजीव, सोनिया व राहुल का नाम : प्रमोद

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिनी दौरे पर पूरे समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 08:00 PM (IST)
अमेठी में जितने पत्थर लगे उसमें राजीव, सोनिया व राहुल का नाम : प्रमोद
अमेठी में जितने पत्थर लगे उसमें राजीव, सोनिया व राहुल का नाम : प्रमोद

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिनी दौरे पर पूरे समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर रहीं। इसके जबाब में शुक्रवार की देर शाम गौरीगंज पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अमेठी में मैंने वो सब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के साथ देख जब सड़क नहीं थी, नहर की पटरी पर उनके साथ चला था। उसके बाद से ही अमेठी का विकास हुआ है। यहां विकास के जितने पत्थर लगे है उनमें राजीव का नाम, सोनिया का नाम व राहुल के नाम का लगा है। और जो पत्थर उजड़ गए उसमें मोदी सरकार का कार्यकाल नजर आएगा। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के एचआरडी मंत्री के कार्यकाल में ही ट्रिपल आइटी चली गई और उन्होंने कुछ नहीं किया। वहीं जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने भी स्मृति पर हमला बोलते हुए कहाकि पहले वह अपना धर्म बतायें तो फिर किसी और के धर्म पर बात करें। जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री पर जाति व धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहाकि वह क्षेत्र, जाति व धर्म की राजनीति कर भावना को भड़काने का प्रयास कर रही हैं जो निंदनीय है।

उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हुए हमले पर गुजरात की राज्य सभा सांसद खामोश क्यों थी। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुई ¨हसा के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का लोकापर्ण तो ठीक है, लेकिन बिना चिकित्सक व स्वास्थ्य सुविधाओं के इलाज कैसे होगा। अमेठी में जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी तक में चिकित्सकों का अभाव है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहाकि केंद्रीय विद्यालय, मेगा फूड पार्क, नैट्रिप, हिन्दुस्तान पेपर मिल पर भी स्मृति को जवाब देना चाहिए। रेलवे व सड़क के जो कार्य राहुल भैया के प्रयास से हो रहे हैं, उन पर अपना बोर्ड न लगाएं। जनता सब जानती है।

chat bot
आपका साथी