टीकाकरण के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें शिक्षक

संसू, सिंहपुर (अमेठी) : विकास खंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को खसरा रूबेला अभियान के त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 09:36 PM (IST)
टीकाकरण के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें शिक्षक
टीकाकरण के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें शिक्षक

संसू, सिंहपुर (अमेठी) : विकास खंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को खसरा रूबेला अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने शासकीय व गैर शासकीय स्कूलों के शिक्षकों जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान को सफ ल बनाने के लिए शिक्षकों का सहयोग आवश्यक है। यह टीका नौ माह के बच्चे से लेकर 15 वर्ष के किशोर तक को लगाया जा सकता है। शिक्षकों को बताया गया कि वह छात्रों के अभिभावकों से बैठक कर खसरा रूबेला गंभीर बीमारियों के बारे में बताएं और टीकाकरण कराने को प्रेरित करें। शिक्षण कार्यशाला में निजी स्कूलों और परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य महकमे की ओर से ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर शभूनाथ पाडेय ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक केडी यादव, अनिल मिश्र, एडीओ पंचायत धीरेंद्र कुमार, खंड शिक्षाधिकारी रियाज अहमद, सुरेश तिवारी, सतेंद्र तिवारी, निखिल, दिलीप, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी