43 और मिले कोरोना संक्रमित, जिले में लगातार बढ़ रहे केस

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे 11 लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:03 AM (IST)
43 और मिले कोरोना संक्रमित, जिले में लगातार बढ़ रहे केस
43 और मिले कोरोना संक्रमित, जिले में लगातार बढ़ रहे केस

अमेठी : जिले में कोरोना के 43 और मामले सामने आए हैं। वहीं 11 और लोग इलाज से ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंचे हैं। इसी के साथ सक्रिय केसों की संख्या ढाई सौ के करीब पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल 736 लोग कोरोना के संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय केसों की संख्या 243 हो गई है। वहीं अब तक 491 लोग ठीक होकर अस्पताल से वापस घर आ गए हैं।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नौ, 10, 11 व 12 अगस्त को भेजे गए सैंपल में से 865 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। जिसमें 816 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 11 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंचे हैं। जांच के लिए भेजे गए छह सैंपल फेल हो गए हैं। जांच में संक्रमित मिले सभी 43 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां भी नए केस मिले हैं। उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 243 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक इलाज से 491 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। गौरीगंज ब्लाक में 21, अमेठी में नौ व भेटुआ में सात नए केस

ताजा रिपोर्ट में सबसे अधिक 21 लोग गौरीगंज ब्लाक के संक्रमित मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर अमेठी ब्लाक है। यहां नौ लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर भेटुआ है। यहां सात नए केस सामने आए हैं। तिलोई में तीन, शुकुल बाजार, मुसाफिरखाना व जगदीशपुर में एक-एक नए केस सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी