दो सौ मरीजों की आंख का हुआ इलाज

अमेठी : गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव बहोरिकपुर में गुरुवार नेत्र परीक्षण शिविर का आयो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 12:10 AM (IST)
दो सौ मरीजों की आंख का हुआ इलाज
दो सौ मरीजों की आंख का हुआ इलाज

अमेठी : गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव बहोरिकपुर में गुरुवार नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की आंख का निशुल्क इलाज इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा किया। नेत्र शिविर का शुभारंभ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने करते हुए कहाकि सांसद राहुल गांधी का प्रयास अमेठी के सभी लोगों स्वस्थ व शिक्षित बनाने का है। इसी के तहत गांव-गांव कैंप लगाकर निशुल्क इलाज किया जा रहा है। शिविर में कुल दो सौ से अधिक लोगों का ईलाज हुआ। जांच में 55 लोग को आंख का आपरेशन करने के लिए चिंहित किया गया और 12 मरीजों को चश्मा प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन लाल शंकर की अगुवाई में हुआ और डा. अंकुर, कैंप प्रबंधक कल्पनाथ यादव, प्रियंका, पूनम, रश्मि, सोनम, मनीषा, सुखसाना, पल्लवी, पूजा, संतोष, त्रिलोकनाथ, संगमलाल, श्याम बहादुर, रामकेवल प्रधान व राम कृष्ण द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी