बर्खास्त निरीक्षक फिर करने लगे कार्य

भीटी (अंबेडकरनगर) : मंडल के विभिन्न राइस मिलरों द्वारा विपणन विभाग के हड़पे गए 30 करोड़ के चावल की वसू

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 12:05 AM (IST)
बर्खास्त निरीक्षक फिर करने लगे कार्य

भीटी (अंबेडकरनगर) : मंडल के विभिन्न राइस मिलरों द्वारा विपणन विभाग के हड़पे गए 30 करोड़ के चावल की वसूली नहीं हो सकी। यह बात दीगर है कि मामले में संलिप्त पाए गए 14 हाट निरीक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि बर्खास्त निरीक्षक चंद दिनों बाद पुन: विभाग का कार्य करते दिख रहे हैं। वह कैसे कार्य कर रहे हैं? इस सवाल पर आरएफसी भी सही जवाब नहीं दे पा रहे।

फैजाबाद मंडल के विभिन्न जिलों में वर्ष 2011-12 व 2012-13 में विभिन्न राइस मिलरों ने हाट शाखा के 30 करोड़ रुपये का चावल गबन कर लिया। उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट पर विभागीय सचिव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच करायी। जिसमें फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों के थानों में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं कार्रवाई की जद में आए 14 हाट निरीक्षकों को दोषी पाते हुए शासन के विभागीय सचिव द्वारा बर्खास्त कर उनके विरुद्ध जांच बैठा दी। जांच अभी पूरी भी नहीं हुई, लेकिन दोषी अधिकारी पहले की तरह काम कर रहे हैं। इनमें इस जिले के कटेहरी स्थित केंद्र पर निरीक्षक अविनाश व बसखारी के अविनाश शामिल हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी दंडित निरीक्षकों से कार्य लिए जाने की खबर है। ऐसे में 30 करोड़ रुपये सरकारी धनराशि की रिकवरी व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध निष्पक्ष कार्रवाई होना संदिग्ध प्रतीत होने लगी है। दोषी हाट निरीक्षक बिना बहाल हुए कैसे काम कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देने से विभागीय अधिकारी कन्नी काट जाते हैं। इस बाबत आरएफसी आरवाई मिश्र ने बताया कि उक्त निरीक्षकों की बहाली तो नहीं हुई है। संभवत: उच्चाधिकारियों या न्यायालय से स्थगनादेश प्राप्त किए हैं। प्रकरण की जांच व कार्रवाई प्रक्रिया में है।

chat bot
आपका साथी