दिव्यांग और महिलाओं को बनाएं मतदाता

अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी उमेश नारायण पांडेय की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण अभि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:23 PM (IST)
दिव्यांग और महिलाओं को बनाएं मतदाता
दिव्यांग और महिलाओं को बनाएं मतदाता

अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी उमेश नारायण पांडेय की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा बोगस मतदाताओं की छंटनी को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई। इस पर एडीएम ने उक्त अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। सीडीओ ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुका दिव्यांग व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित ना रह जाए। उनका नाम एनजीओ के माध्यम से मतदाता सूची में दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सुलभ चुनाव की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। जो दिव्यांग व्यक्ति है पात्रता के आधार पर उसे सर्वे कराकर मतदाता सूची में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वीप योजना के तहत जनसामान्य को मतदाता बनाने तथा उन्हें शत प्रतिशत तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किए जाने पर बल दिया। जनशिक्षण केंद्र कुटिया तथा शांति शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान केदारनगर के अलावा लोक जागृति संस्थान पट्टीपुरा से दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता बनाए जाने एवं मतदाताओं को अधिक संख्या में मतदान में प्रतिभाग करने की अपील की। सीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र निर्माण में एक सक्रिय बाधा मुक्त वातावरण बनाना होगा। जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और मतदाता जागरूकता अभियान शामिल है। बैठक में एडीएम गिरिजेश कुमार त्यागी सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के अलावा जिला विकास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक समेत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी