निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

पटेलनगर तिराहे से लेकर बिजली विभाग के दफ्तर तक मशाल जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस

अंबेडकरनगर : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में सोमवार को पटेलनगर तिराहे से लेकर बिजली विभाग के दफ्तर तक मशाल जुलूस निकाला। संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र त्यागी ने कहा कि निजीकरण बर्दाश्त नहीं है। प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण बिजली निगम 97 हजार करोड़ के घाटे में चला गया है। वर्ष 2000 में जब विद्युत परिषद को खत्म किया गया तो उस समय भी घाटा का हवाला दिया गया था। तब घाटा मात्र 65 करोड़ रुपये था। सरकार चाहती तो इस घाटे को खत्म कर सकती थी लेकिन अदूरदर्शी फैसला लेकर बिजली निगम बना दिया। आगरा में निजीकरण पूरी तरह फेल साबित हुआ है। निजीकरण होने पर सबसे ज्यादा नुकसान जनता को ही उठाना पड़ेगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता वीके पटेल, उपेंद्र पटेल, उमेश कुमार, रंजीत कुमार, सौरभ सिंह, राजबहादुर, हरिराम श्रीवास्तव, किरन,संजू, मंजू आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी