स्वच्छाग्रहियों को मिले गांवों में तैनाती

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कई बार तैनाती के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 11:44 PM (IST)
स्वच्छाग्रहियों को मिले गांवों में तैनाती
स्वच्छाग्रहियों को मिले गांवों में तैनाती

अंबेडकरनगर : जिले के स्वच्छाग्रहियों ने स्वामित्व गांव में तैनाती की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि दो वर्ष से प्रशिक्षण देकर आज तक कोई काम नहीं दिया गया। कई बार तैनाती के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई और न ही तैनाती के संबंध में कोई सूचना दी गई। यदि शासन से कोई आदेश आता है तो उसे संज्ञान में नहीं लिया जाता। ऐसी दशा में स्वच्छाग्रहियों को तत्काल स्वामित्व गांव दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र, देवीदीन गुप्त, राम अवतार, राजेश, फूलचंद्र, अरविद, संगीता, किरण, सुमन, अंतिमा, बबिता, अनुराधा, रीना, ज्योति, लीलावती, लक्ष्मी, अशोक, रामयज्ञ वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी