खेलकूद में विजेता किए गए सम्मानित

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 10:18 PM (IST)
खेलकूद में विजेता किए गए सम्मानित
खेलकूद में विजेता किए गए सम्मानित

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया। नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज के दौरान में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया। नौनिहालों के बीच पहुंचे मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि खेल एक ऐसी क्रिया है, जो संपूर्ण विकास होता है। खंड शिक्षाधिकारी केपी ¨सह ने कहा कि खेल स्वस्थ रहने के लिए भी जरूरी है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक की 14 न्याय पंचायतों के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लखमीचंद्र की मौजूदगी में हुई खेल प्रतियोगिता की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकुर ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में महिमा सबसे आगे रही। 100 मीटर बालक में विशाल व बालिका में करीना ने विजेता रही। 400 मीटर दौड़ में दीपक व बालिका वर्ग में ओजस्वी राज ने सफलता हासिल की। कबड्डी बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मुरवाह ने जीता। बालिका वर्ग में वाजिदपुर विजेता रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय में 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में महताब एवं बालिका वर्ग की सुप्रिया आगे रही। 100 मीटर दौड़ में शनि, व बालिका वर्ग में शबनम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में मित्रसेन वर्मा, श्वेता ¨सह, अमरनाथ शर्मा, राजाराम शर्मा, अलमा, मोहम्मद कासिम, मेंहदी रजा आदि का सहयोग रहा।

--------------

11 टीमों ने किया प्रतिभाग-

भीटी : तहसील मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक संपन्न हो गई। मुख्य अतिथि एसडीएम रामशंकर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि निरीक्षक बीएल मिश्र मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ विद्यालयों में खेलों का आयोजन आवश्यक है। प्रतियोगिता में भीटी शिक्षा क्षेत्र के 11 संकुल केंद्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डडी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी विजेता व रुदऊपुर की टीम उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय टेमा के मान बहादुर प्रथम रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गिरंट की रुमन प्रथम रही। 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में इमरान प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में जैतपुर निधियावा की शिवांगी प्रथम रही। बृजेश मिश्र, सतन कुमार, राम चंदर वर्मा, अरुण कुमार ¨सह, संतोष ¨सह, संतोष पांडेय, देवरंजन ¨सह, ओमप्रकाश द्विवेदी, राजीव त्रिपाठी, मधुकर पांडेय, शैलेंद्र यादव आदि मौजूद थे। जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन की सराहनीय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी