सर्वसमाज के नेता थे सरदार पटेल : पूर्व मंत्री

मुबारकपुर (अंबेडकरनगर) : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल किसी एक जाति के नहीं बल्कि सर्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:40 PM (IST)
सर्वसमाज के नेता थे सरदार पटेल : पूर्व मंत्री
सर्वसमाज के नेता थे सरदार पटेल : पूर्व मंत्री

मुबारकपुर (अंबेडकरनगर) : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल किसी एक जाति के नहीं बल्कि सर्वसमाज के नेता थे। उक्त बातें पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने कही। वह सोमवार को रामलीला मैदान शाहपुर नैपुरा के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के पद¨चहों पर चलकर हम और आप आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राशन की दुकान बंद करने का फैसला लिया है। सिलेंडर, राशन, खाद की सब्सिडी खातों पर भेजने का काम करेंगे। लेकिन विश्व की एक बाजार पर सहमति बनाकर देश को गर्त में डाल दिया है। पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा ने कहा कि पटेल जी अंग्रेजों को लोहा मनवाने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने सरदार पटेल की ऊंचाई नाप दिया 182 मीटर। चुटकी लिया कि अंग्रेज उनकी ऊंचाई को आज तक नहीं नाप पाए। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष आरपी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होना होगा। अध्यक्षता जदयू के रघुनाथ पटेल व संचालन मनीराम वर्मा ने किया। अरुण वर्मा, शैलेंद्र पटेल, शिव नायक वर्मा, आलोक वर्मा, सुनील वर्मा, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, संदीप वर्मा, प्रत्यूष चौधरी, आदित्य वर्मा गप्पू चौधरी, शिवम चौधरी, आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी