अमन-चैन की दुआ के साथ उर्स का समापन

किछौछा : महान सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के 628वें उर्स के कार्यक्रम का विधिव

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 11:34 PM (IST)
अमन-चैन की दुआ के साथ उर्स का समापन

किछौछा : महान सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के 628वें उर्स के कार्यक्रम का विधिवत समापन दाखौल कार्यक्रम के साथ हुआ। इस मौके पर देश के कोने-कोने से आए फोकराओं ने गनीदार शाह की अगुआई में अपनी-अपनी परेशानियों के निराकरण की मांग सज्जादानशीन से की। साथ ही मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी।

समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान का मलंग गेट पर इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी के साथ फिरोज अहमद सिद्दीकी, मुश्ताक मुजाबिर, जफरुल्लाह, मौलाना कासिम खादिम, लल्लू खादिम सहित दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने मखदूम साहब की दरगाह में टिनशेड के स्थान पर आरसीसी शेड बनाने का एलान किया। साथ ही उर्स के समापन की घोषणा की। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष ने जायरीनों के अलावा सहयोग में लगे शासन-प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। फोकराओं की समस्याओं को सुन सज्जादानशीन सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ ने जल्द हल करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच 628 वर्ष पुराने खिरके को सज्जादानशीन अपने साथ लेकर बसखारी के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी