अघोषित बिजली कटौती से जनता-किसान त्रस्त

अंबेडकरनगर : विद्युत उपकेंद्र गद्दोपुर द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से दो जिलों फैजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:16 PM (IST)
अघोषित बिजली कटौती से जनता-किसान त्रस्त
अघोषित बिजली कटौती से जनता-किसान त्रस्त

अंबेडकरनगर : विद्युत उपकेंद्र गद्दोपुर द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से दो जिलों फैजाबाद व अंबेडकरनगर के सैकड़ों गांव के लोग त्रस्त हैं। इससे हजारों उपभोक्ता व उनका परिवार गर्मी में उबल रहा है।लेकिन एसी में बैठे जिम्मेदार ग्रामीणों की इस अहम समस्या से बेफिक्र हैं। उक्त उपकेंद्र द्वारा रेउना, टाउन, यरकी, सरैया व तारापुर फीडरों के माध्यम से उक्त जनपदों के सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।इसमें फैजाबाद जिले की टाउन एरिया गोशाइगंज समेत करीब एक सौ छोटी, बड़ी बजारें भी जुडी हैं। इससे कटेहरी व भीटी क्षेत्र समेत फैजाबाद जिले के हजारों उपभोक्ताओं के घरों में लाइट, नलकूप, राइस मिलें, आटा चक्की समेत तमाम छोटे उद्योग चलते हैं। लेकिन अघोषित विद्युत कटौती से सभी धंधे ठप से हो गए हैं। जबकि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए साढ़े 18 घंटे का रोस्टर निर्धारित किया गया है।उक्त उपकेंद्र द्वारा अपराह्न साढ़े चार बजे से रात 10 बजे तक तथा रात में 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति का रोस्टर निर्धारित किया गया है।उपभोक्ताओं के मुताबिक रोस्टर के सापेक्ष उन्हें पांच से छह घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है।उपभोक्ता अर¨वद कुमार, गुडडू ¨सह, दिलीप, संतोष, अनवर अली, शाहिद आदि ने बताया कि रात में आपूर्ति लगभग न के बराबर ही रहती है।जिससे इस गर्मी में लोगों को टहल कर रात बितानी पड़ती है।ऐसी दशा में धान की बेरन, गन्ना, मूंग, उड़द, सब्जी आदि की फसलें ¨सचाई के अभाव में बर्बाद हो रही हैं। अवर अभियंता गंगाराम वर्मा ने बताया कि उपकेंद्र पर लाइट रहने पर उपभोक्ताओं को निर्वाध आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र पर आपूर्ति नहीं होने की दशा में दिक्कत होती है।

chat bot
आपका साथी