..खरीदा जा नहीं सकता वो इमान रखते हैं

द्दद्धड्ड5ड्डद्य ष्ठह्म. ॥ड्डह्मद्ब ह्रद्व द्दद्धड्ड5ड्डद्य ष्ठह्म. ॥ड्डह्मद्ब ह्रद्व द्दद्धड्ड5ड्डद्य ष्ठह्म. ॥ड्डह्मद्ब ह्रद्व द्दद्धड्ड5ड्डद्य ष्ठह्म. ॥ड्डह्मद्ब ह्रद्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 11:25 PM (IST)
..खरीदा जा नहीं सकता वो इमान रखते हैं
..खरीदा जा नहीं सकता वो इमान रखते हैं

अंबेडकरनगर : नगर के होटल में शाम-ए-गजल का आयोजन किया गया। शायर व आइएएस डॉ. हरिओम ने देर शाम तक अपनी शायरी व गजल से लोगों को बांधे रखा। उन्होंने कहा- जमाने में हम भी कुछ अलग पहचान रखते हैं, खरीदा जा नही सकता वो इमान रखते हैं। इसी तरह- सवाल कितने उछाले तेरी तरफ हमने, किसी सवाल का कुछ तो जवाब पैदान कर।

डॉ. हरिओम ने जिलाधिकारी सुरेश कुमार, विशिष्ट अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संतोष कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही टांडा नगरपालिका की चेयरमैन नसीम रेहाना अंसारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शाम-ए-गजल का शुभारंभ किया। आयोजक अनुराग श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रवाल ने डॉ. हरिओम को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. हरिओम ने अधिकतर अपनी खुद की शायरी और गजल प्रस्तुत की। कहने पर अन्य शायरों के ग•ाल भी प्रस्तुत किया। श्रोताओं ने उनकी प्रस्तुति को जमकर सराहा। लगभग दो घंटे तक लगातार गजल पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। उपजिलाधिकारी कोमल यादव, सैय्यद सलाहुद्दीन, निरप्रसाद शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, आनंद अग्रवाल, डॉ. दस्तगीर अंसारी, सैय्यद एहसान अहमद, टांडा कोतवाली निरीक्षक राम लखन पटेल, अलीगंज थाना प्रभारी वीरेन्द्र रॉय उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी