दस करोड़ की 33 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने निर्माण के लिए ऑनलाइन दिखाई झंडी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:00 PM (IST)
दस करोड़ की 33 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
दस करोड़ की 33 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

अंबेडकरनगर: लोक निर्माण विभाग व जिला पंचायत से बनने वाली दस करोड़ की 33 सड़क परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन शिलान्यास किया। सीएम ने कलेक्ट्रेट की एनआइसी से परियोजनाओं के निर्माण को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सुहाने सफर की उम्मीदों को साकार करने में जिला पंचायत व लोक निर्माण विभाग जुट गया है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिटू, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संकर्षण लाल और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अजय कुमार यादव उपस्थित रहे।

----------

लोक निर्माण विभाग की सड़कें : पांचों विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग सड़कें बनाएगा। करीब सात करोड़ रुपये की लागत से लगभग 41 किलोमीटर सड़क चमाचम होगी। इस बजट में मार्ग के नवीनीकरण पर 407 लाख रुपये और अनुरक्षण पर 301 लाख रुपये व्यय किया जाएगा। टांडा विधानसभा क्षेत्र में दौलतपुर से फूलपुर तक मार्ग बनाने पर 110 लाख रुपये और मया-टांडा मार्ग से मेहरीपुर तक सड़क बनाने पर सवा 11 लाख रुपये व कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में महरुआ से बेला पर 98 लाख रुपये, मया-टांडा से सुधाना मार्ग पर 12 लाख रुपये, जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में हजपुरा से ताजूपुर खानपुर मार्ग पर 54 लाख रुपये, किछौछा से बहादुरपुर मार्ग बनाने में 10 लाख रुपये, अकबरपुर जलालपुर से इब्राहिमपुर मार्ग पर साढ़े 17 लाख रुपये, हाफिजपुर से गौरीपुर बरह मार्ग पर साढ़े 12 लाख रुपये, दुल्हूपुर से जोलहापुर मार्ग पर 185 लाख रुपये तथा अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में अकबरपुर-जलालपुर से सिकरोहर खास तक सड़क बनाने में करीब साढ़े 12 लाख रुपये, एलडी रोड से समैसा मार्ग बनाने में 59 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बसहिया गंगासागर से मिर्जापुर जंगल मार्ग पर 40 लाख रुपये, रामनगर जठ्ठहवा से केवटाही तक सड़क बनाने पर 20 लाख रुपये, हंसवर मंसूरगंज मार्ग पर बिडहर क्रासिग से रामकोला मार्ग पर साढ़े 23 लाख रुपये और बसखारी जहांगीरगंज से ताहापुर मार्ग को बनाने पर 32 लाख रुपये खर्च किया जाएगा।

--------

जिला पंचायत की सड़कें : तीन करोड़ तीन लाख रुपये से 28 किलोमीटर सड़कें जिला पंचायत भी बनाएगा। पांचों विधानसभा क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा। टांडा विस क्षेत्र में कल्यानपुर में हीरापुर पृथ्वीपुर से अहिरौली सागर पट्टी तक मार्ग पर साढ़े 15 लाख रुपये, अलीगंज माइनर से बभनपुर तक साढ़े 12 लाख रुपये, रामपुर बंजरहां तक 13 लाख रुपये, अकबरपुर-टांडा मार्ग से रतनपुर साधू कुटी तक साढ़े 15 लाख रुपये, बदरुद्दीनपुर मार्ग को साढ़े 11 लाख रुपये से बनाया जाएगा। कटेहरी विस क्षेत्र में यरकी नहर से मजगवां तक 16 लाख रुपये, अकबरपुर-अयोध्या मार्ग के गद्दोपुर से बालापैकौली गांव तक साढ़े 20 लाख रुपये, पांती में कृषि विज्ञान केंद्र मार्ग तक 15 लाख रुपये खर्च होगा। आलापुर विस क्षेत्र में रामनगर-न्योरी मार्ग से गोहनारपुर सरैया हरदो तक 15 लाख रुपये, इंदईपुर बाजार से मकरही तक साढ़े 49 लाख रुपये, भगवानपुर मंझरिया तक साढ़े 10 लाख रुपये, असनारा से देवचंद्रपुर तक साढ़े 12 लाख रुपये खर्च होगा। वहीं जलालपुर विस क्षेत्र में भिटौरा मार्ग से एंदिलपुर तक 25 लाख रुपये, सकरा मदरसा से बहादुरपुर तक साढ़े 31 लाख रुपये व सम्मनपुर से सरदिलपुर तक 13 लाख रुपये के अलावा अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में बरियावन सुरहुरपुर मार्ग से थकिया स्थलवा तक 16 लाख रुपये सड़क बनाने पर खर्च होगा।

chat bot
आपका साथी