किशोरी की मौत पर भड़के परिजन, तोड़फोड़ का आरोप

अंबेडकरनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से रेफर किए जाने के बाद लाई गई बालिका की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:24 PM (IST)
किशोरी की मौत पर भड़के परिजन, तोड़फोड़ का आरोप
किशोरी की मौत पर भड़के परिजन, तोड़फोड़ का आरोप

अंबेडकरनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से रेफर किए जाने के बाद लाई गई बालिका की इला•ा के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक व अन्य कर्मियों से अभद्रता किया। आक्रोशित लोगों ने आपातकालीन वार्ड के मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे के शीशे को भी तोड़ दिया। सूचना के बाद जब तक 100 डायल की पुलिस पहुंची तब तक आरोपित शव को लेकर जा चुके थे। यह घटना तब हुई जब चिकित्सालय परिसर में ही पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। बसखारी क्षेत्र के मशरूफ नगर निवासी मोहम्मद कलाम की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी की तबीयत खराब हो जाने पर उसे सीएचसी ले जाया गया था। वहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। सुबह लगभग पौने तीन बजे उसे चिकित्सालय लाए जाने पर डॉ. मनोज ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन तड़के पांच बजे उसकी मौत हो गई। चांदनी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस संबंध में सीएमएस डॉ. एसपी गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसके जांच कराने के निर्देश दिया गया है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी