बीएसएफ जवान का डीएम ने महसूस किया दर्द

मुख्य मार्ग से उसके घर को जोड़ने वाला चक मार्ग अतिक्रमण के कारण संकुचित हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:08 PM (IST)
बीएसएफ जवान का डीएम ने महसूस किया दर्द
बीएसएफ जवान का डीएम ने महसूस किया दर्द

अंबेडकरनगर : देश की सीमा की रक्षा करने व राष्ट्रीय आपदा के दौरान जान की बाजी लगाने वाले बीएसएफ जवान के दर्द को आखिरकार प्रशासन ने एक वर्ष बाद महसूस किया। मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र के गांव जगदीशपुर से जुड़ा है। गांव निवासी पवन कुमार तिवारी बीएसएफ में आरक्षी पद पर तैनात है। मुख्य मार्ग से उसके घर को जोड़ने वाला चक मार्ग अतिक्रमण के कारण संकुचित हो गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों ने रास्ते की जल निकासी भी अवरुद्ध कर दिया है। इससे रास्ते पर पानी व कीचड़ भरा हुआ था। जवान की शिकायत पर गत दिनों जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने लेखपाल को मामले के निस्तारण करने का निर्देश दिया था, लेकिन लेखपाल ने निस्तारण के बजाय 122 बी का वाद तहसील न्यायालय में दायर कर अपना पल्लू झाड़ लिया। जवान के पिता ओम प्रकाश तिवारी ने उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश होकर फरियाद की । जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ, बीडीओ को समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया। बीडीओ आरबी यादव ने बताया चकमार्ग की पटाई कराकर ग्राम प्रधान को खड़ंजा लगवाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी