गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया.इसका विरोध कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने हिरासत में लिया.जिसका यहां कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर विरोध किया.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:19 PM (IST)
गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अंबेडकरनगर : प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। इसका विरोध कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके विरोध में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति को सौंपा। इस मौके पर सुनील मिश्र, बद्रीनारायण शुक्ल, अवधेश कुमार मिश्र बब्लू, गुलाम रसूल छोटू, शहबाज अंसारी, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, सुनील गौड़, मंजीत राजभर, रीतेश तिवारी, मोहम्मद आजम, सद्दाम, जमाल अख्तर, अब्दुल मजीद, मोहम्मद सिद्दीक, हर्षित, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आजम अंसारी, रेहान जैदी, अहमद रजा, यूसूफ खान, विश्वभान मिश्र आदि मौजूद रहे।

---------

फोटो : 2 एएमबी 05-

-विहिम ने जलाया पुतला

कलेक्ट्रेट के समीप विश्व हिदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राम सिगार गौतम की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चीनी ‌र्प्रधानमंत्री का पुतला जलाया और चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया। गौतम ने कहा कि सभी भारतवासियों को देश व वीर जवानों के बलिदान के सम्मान में चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए।

--------

-भाकियू ने सौंपा ज्ञापन :

किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर चलाकू पाल, राम अवतार, सोमईराम, पल्टूराम, वीरेंद्र कुमार, परशुराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी