भुगतान में देरी पर वित्त मंत्रालय से शिकायत

अंबेडकरनगर : फाइनेंस कंपनी में में रुपया जमा करना आसान है वहीं भुगतान पाना टेढ़ी खीर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:46 PM (IST)
भुगतान में देरी पर वित्त मंत्रालय से शिकायत
भुगतान में देरी पर वित्त मंत्रालय से शिकायत

अंबेडकरनगर : फाइनेंस कंपनी में में रुपया जमा करना आसान है वहीं भुगतान पाना टेढ़ी खीर है। उपभोक्ता अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई संबंधित फाइनेंस कंपनी की योजनाओं में लगा अब भुगतान के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने को विवश हैं। फाइनेंस कंपनी की विभिन्न योजनाओं में ग्राहक रुपया जमा करते हैं। योजनाओं में रुपया अधिकृत एजेंटों व कार्यालयों में आसानी से जमा होते हैं, लेकिन जब भुगतान की बारी आती है तो नए-नए नियम व कानून की बात शाखा प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों द्वारा की जाती है। लिहाजा जिस योजना को पूर्ण हुए दो माह हो गए उनका भुगतान हो जाना था, अब उनके भुगतान को 90 दिन का समय मांग रहे है। जाफरगंज निवासी वेद प्रकाश त्रिपाठी पुत्र राम प्रसाद ने फाइनेंस की शाखा अकबरपुर में आरडी (मासिक खाता) खोल कुल 60 हजार रुपये जमा किए। इनकी आरडी जुलाई में पूरी हो गई। अब फाइनेंस के जिम्मेदार भुगतान से भाग रहे हैं। भुगतान में देरी से परेशान वेदप्रकाश ने भारतीय रि•ार्व बैंक समेत वित्त मंत्रालय को शिकायत भी भेजी है। संबंधित फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि भुगतान में 90 दिन का समय लग रहा है। इस बीच का 16 फीसद ब्याज का भी भुगतान होगा।

chat bot
आपका साथी