भगत सिंह जयंती मनाई गई

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 10:13 PM (IST)
भगत सिंह जयंती मनाई गई

अंबेडकरनगर : भाकपा माले के युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा भगत सिंह का 107वां जन्म दिवस सांप्रदायिकता विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया।

नगर के शहजादपुर कस्बे के दोस्तपुर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में इनौस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बाल मुकुंद धुरिया ने कहा कि अंग्रेजों ने भी सांप्रदायिकता को अपना हथियार बनाया था। जिसे भगत सिंह और उनके संगठन ने बखूबी पहचाना एवं आपसी सौहार्द एवं हिंदू-मुस्लिम एकता की बात कहीं। धार्मिक कट्टरता का विरोध करते हुए सिख होते हुए भी अपन बाल कटवाये एवं मै नास्तिक क्यों हूं किताब की रचना की। आज एक बार फिर देश में सांप्रदायिक ताकतें विघटन फैला रही है। आपसी सौहार्द एवं भगत सिंह के विचारों पर चलकर उनका जवाब दिया जाएगा। सभा में संतराम, रामचंदर वर्मा, आइसा खातून, मंसूर खां ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता इनौस नेता रामप्रताप गोंड एवं संचालन जिला संयोजक देवव्रत सोनी ने किया। आशाराम, राजमणि, रामअचल, प्रेमा, हीराराम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी