परिषदीय स्कूल में बेंच व डेस्क के साथ आरो का वितरण

कुर्सी मेज व्हाइट बोर्ड आदि प्रदान किया। वाणिज्य महाप्रबंधक रमाशंकर प्रसाद कारखाना प्रबंधक धनंजय कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:08 AM (IST)
परिषदीय स्कूल में बेंच व डेस्क के साथ आरो का वितरण
परिषदीय स्कूल में बेंच व डेस्क के साथ आरो का वितरण

अंबेडकरनगर : तहसील क्षेत्र भीटी के मिझौड़ा स्थित अकबरपुर चीनी मिल के अधिकारियों ने बलरामपुर फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न गांव में शिविर आयोजित किया। विद्यालयों में बेंच, डेस्क, कुर्सी, मेज, व्हाइट बोर्ड, सबमर्सिबल पंप का वितरण किया। उद्घाटन चीनी मिल के यूनिट हेड सुनील कुमार यादव ने फीता काटकर किया। मिल के जीएम पीके सालार, आरएस प्रसाद, पीके पांडेय, डीके सिंह आदि उपस्थित थे।

मिल के अधिकारियों ने किसान मोहम्मद मुर्तजा को छोटा ट्रैक्टर तथा हरीश कुमार को यूरिया स्प्रे मशीन प्रदान किया। कटेहरी शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कटघरवा में 20 सेट बेंच व डेस्क तथा एक सबमर्सिबल पंप का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय लखैचनपुर में 40 सेट बेंच व डेस्क दिया। प्राथमिक विद्यालय में मिझौड़ा में 40 सेट बेंच, डेस्क, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ, शिक्षकों के लिए कुर्सी, मेज, व्हाइट बोर्ड आदि प्रदान किया। वाणिज्य महाप्रबंधक रमाशंकर प्रसाद, कारखाना प्रबंधक धनंजय कुमार, नीरज सिंह, सहायक प्रबंधक नवीन तिवारी, प्रतापपुर चमुर्खा के प्रधान प्रतिनिधि प्रभात सिंह, मिझौड़ा के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अबरार आदि उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भीटी : बलरामपुर फाउंडेशन के सौजन्य से कटेहरी विकासखंड की ग्राम पंचायत चककोड़ार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हृदय रोग, हड्डी रोग, दंत विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट ने 350 लोगों की निश्शुल्क जांच व इलाज किया। शिविर का उद्घाटन मिल के यूनिट हेड सुनील कुमार यादव ने किया। डॉ. आशुतोष शुक्ल, डॉ. राजेश जायसवाल, डॉ. सौरभ यादव, डॉ. आलोक रंजन, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. विजय सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. सत्येंद्र सिंह आदि की टीम शामिल थी।

chat bot
आपका साथी