बैंक ने जला डाले एटीएम कार्ड!

अंबेडकरनगर : बैंक ऑफ बड़ौदा की पतौना शाखा के सामने एटीएम कार्ड के साथ अभिलेखों के ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:26 AM (IST)
बैंक ने जला डाले एटीएम कार्ड!
बैंक ने जला डाले एटीएम कार्ड!

अंबेडकरनगर : बैंक ऑफ बड़ौदा की पतौना शाखा के सामने एटीएम कार्ड के साथ अभिलेखों के जलाने की तस्वीर मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। क्षेत्र में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गई।

वायरल हो रही तस्वीर में बैंक के सामने ही बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, उससे जुड़े कागजात पहले एकत्र दिखाए गए। इसके बाद एक व्यक्ति द्वारा उसे जलाया जाने लगा। अधजले एटीएम कार्ड व अन्य कागजातों की तस्वीर के साथ एक अन्य तस्वीर भी दिखाई गई जिसमें संबंधित स्थल पर राख बिखरी हुई थी। इस बात की सूचना सार्वजनिक होने पर कुछ लोग बैंक की शाखा पर भी पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैंक के समीप राख बिखरी हुई थी। चर्चा थी की बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड व उससे जुड़े कागजात यहां बैंक द्वारा जलाए गए थे। हालांकि शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर ने एटीएम कार्ड जलाने की बात से इन्कार किया। उनका कहना था कि कुछ बेकार के कागजात पड़े थे उसे जलाया गया है। वैसे भी पूरे मामले को उच्चाधिकारियों के साथ एलडीएम को अवगत करा दिया गया है। दूसरी ओर एलडीएम अरुण कुमार ¨सह का कहना है कि मामले की जांच कराई गई। बैंक द्वारा पुराने व निष्प्रयोज्य एटीएम कार्ड व उसके पिन के अभिलेख जलाए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया कि इसका कोई दुरुपयोग न होने पाए।

chat bot
आपका साथी