जन आरोग्य मेले में 794 मरीजों को मिला इलाज

वृद्धजनों महिलाओं एवं बच्चों को छुट्टी के दिन भी नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 10:08 PM (IST)
जन आरोग्य मेले में 794 मरीजों को मिला इलाज
जन आरोग्य मेले में 794 मरीजों को मिला इलाज

अंबेडकरनगर: वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों को छुट्टी के दिन भी नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परामर्श और इलाज मिला। रविवार को 29 केंद्रों पर जनआरोग्य मेले का आयोजन किया गया। तेज धूप और लू के भय से सुबह में ज्यादा लोग निकले, दोपहर में सन्नाटा छाया रहा। एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक डाक्टरों ने भी मरीजों को देखा। आयुष्मान कार्ड व बाल पोषण, टीकाकरण, परामर्श, जांच की व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं। सीएमओ, नोडल अधिकारी एवं केंद्र प्रभारी स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मरीजों से उनका हालचाल जानने के साथ धूप से बचने की सलाह दी गई। मेला प्रभारी डा. संजय वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था है। लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मेले का आयोजन सुबह आठ बजे से किया गया, क्योंकि दोपहर तक काफी तेज गर्मी पड़ने लगती है। टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया संबंधी जानकारी, आवश्यक जांचें, उपचार एवं सलाह की सुविधा मुहैया कराई गई। पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जन आरोग्य मेले में कुल 794 मरीजों का इलाज किया गया। हड्डी रोग के 24, शुगर के 105, पेट संबंधी 131, 365 लोगों की कोरोना जांच, 134 लोगों का लीवर संबंधी इलाज एवं जरूरी सलाह दी गई। 163 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाकर दिया गया।

जलालपुर: सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवाएं दीं। जलालपुर कस्बा स्थित अर्बन अस्पताल में डा. शशिबाला, डा. विनोद सिंह और डा. महेंद्र प्रताप प्रजापति, कासिमपुर कर्बला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. मुकेश पांडेय, मालीपुर में डा. आरपी सिंह, धौरूवा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. विकास दुबे और बड़ेपुर में डा. भास्कर व डा. वीके सिंह ने मरीजों की जांच की। अधीक्षक डा. राकेश कुमार ने बताया कि कुल 160 मरीजों की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी