न्याय मिलने पर ही घर लौटेंगे

By Edited By: Publish:Thu, 14 Jun 2012 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2012 10:38 PM (IST)
न्याय मिलने पर ही घर लौटेंगे

अंबेडकरनगर, जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे व दबंगई से भयभीत दलित परिवार चौथे दिन गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठा रहा। इस दौरान फरियाद करते हुए पीड़ितों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता वह यहां से जाने वाले नहीं हैं।

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बनगांव निवासी दलित रामदुलार अपने पूरे परिवार के साथ पिछले तीन दिनों से कलेक्ट्रेट के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठा है। उसका आरोप है कि उसके ही गांव के माधव, आल्हा व उनके दो रिश्तेदार सड़क किनारे स्थित बेशकीमती भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर उसे जान से मारने पर आमादा हो जाते हैं। स्थिति यह बन गई है कि उसे परिवार समेत घर छोड़ने को विवश होना पड़ा है। आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध रामदुलार अपनी पत्‍‌नी भारती, पुत्र अरविंद व परविंद, बहू शारदा, रीता व चार छोटे मासूम बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा है। दलित परिवार को क्रांति अपना दल के अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राम सिंगार गौतम, गिरजेश मिश्र, मालती देवी द्वारा समर्थन किया जा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी