58 मोबाइल फोन बरामद, छह आरोपित गिरफ्तार

आठ माह में साइबर सेल ने 291 मोबाइल फोन बरामद किए। खोया व चोरी हुआ मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस को थैंक्यू कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:40 PM (IST)
58 मोबाइल फोन बरामद, छह आरोपित गिरफ्तार
58 मोबाइल फोन बरामद, छह आरोपित गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने सात लाख रुपये कीमत के 58 मोबाइल बरामद कर चोरी के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरामद मोबाइल उनके मालिकों के हवाले कर दिए गए हैं।ॉ

पुलिस ने गत आठ माह में करीब 291 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों के हवाले कर चुकी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कई माह से गुम व चोरी मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पहले मोबाइल फोन खरीदने का बहाना बनाकर पुलिस ऐसे लोगों से मिली और फिर मोबाइल चोरी होना बताया तो लोग गिरा मिलने का हवाला देते हुए खुद लाकर पुलिस लाइन कार्यालय में जमा कर गए।

मोबाइल फोन चोरी में छह आरोपित भेजे जेल : मालीपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गंज निवासी शिवशंकर के पास से एक चोरी का मोबाइल, टांडा कोतवाली के प्यारेपुर निवासी शम्भूनाथ व रामसनेही को तीन मोबाइल तथा हंसवर थाना के गोहिला निवासी रवि मौर्य व इसी गांव निवासी अजीत गुप्त से पांच मोबाइल पुलिस ने बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे : नगर कोतवाली क्षेत्र के राबीबहाद्दीनपुर निवासी वीरेंद्र मिश्र का 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल गत आठ मई को शहजादपुर जाते समय कहीं गिर गया था। शनिवार को पुलिस लाइन साइबर सेल के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह ने फोन पर उन्हें मोबाइल मिलने की सूचना दी। एसपी आलोक प्रियदर्शी के हाथों अपना खोया मोबाइल पाकर वह एसपी से बोले थैंक्यू सर।

chat bot
आपका साथी